पुलिस की निष्क्रियता से गई कई जानें : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली । संसोधित नागरिकता कानून को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई । इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है । सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएए के विरोध-समर्थन में  दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता से शाहीन बाग में हुई हिंसा से कई जानें चली गई । हमें अन्य देशों की पुलिस से सीखना चाहिये कि वे अपराध होने पर तुरंत कार्यवाही करते है आदेश का इंतजार नही करते । जस्टिस कौल ने कहा कि जो भी हुआ दुर्भाग्यपूर्ण है । इसी विषय पर जस्टिस जोसेफ ने पुलिस की निष्क्रियता को प्रमुख कारण मानते हुए कहा कि हिंसा को रोकने में दिल्ली पुलिस की ओर से स्वतंत्रता और पेशागत कुशलता की कमी रही है ।